सास ने पत्नी को घर ले जाने से रोका तो दामाद ने खुदको लगाई आग

0
131

दामाद ने अपने ससुराल में जाकर खुद को आग लगा ली वह अपनी पत्नी को वापस ले जाना चाहता था और अपनी सास के मना करने के बाद खुद को आग लगा ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है वैवाहिक झगड़े के अक्सर मामले होते हैं। और ऐसी ही एक तस्वीर अमृतसर के कोट खालसा थाने के आदर्श नगर इलाके से आज फिर से सामने आई है। जबकि जालंधर का रहने वाला दीपक अपने सुसराल घर से अपनी पत्नी को लेने के लिए अमृतसर आया था, उसकी सास ने उसे भेजने से इनकार कर दिया था। दीपक की सास के अनुसार, वह इसके बाद अपना काम कर रही थी और अचानक उसने देखा कि दीपक ने खुद को आग लगा ली थी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है

इसके अतिरिक्त,पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग से पूरी तरह जल चुके दीपक को अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी और कहा कि जांच के बाद जो भी कार्रवाई होगी वह की जाएगी।