Site icon Live Bharat

सन्नी देओल के पीए ने गुरदासपुर में की प्रेस कॉन्फ्रेंस

गुरदासपुर के सरहदी कस्बा दीनानगर के गांव मकोड़ा पतन रावी दरिया पर अर्जी पुल बनाने के लिए सांसद सन्नी देओल ने 100 करोड़ रुपए केन्द्र सरकार से करवाए मंजूर सन्नी देओल के पीए पंकज जोशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी थार के मामले पर भी बोले सन्नी के पीए पंकज कहा सन्नी देओल ने थार गाड़ी के लिए पत्र लिख कुछ गलत नहीं किया उनसे अगर कोई आम आदमी भी उन्हें काम के लिए कहेगा तो उनके लिए भी रिकमेटेशन लेटर लिख देते उन्होंने कहा कि ऐसे तो कई मंत्रियों ने ऐसे लेटर लिखें है। यहां बताने योग्य है कि सुजानपुर के भाजपा विधायक ‌ दिनेश बब्बू की बेटी को महिंद्रा कंपनी की थार गाड़ी जल्दी उपलब्ध करवाने के लिए सनी देओल ने महिंद्रा कंपनी को एक पत्र लिखा था जिस पर काफी विवाद छिड़ा था।

Exit mobile version