श्री हरि मंदिर साहिब में दशम गुरु पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश दिवस पर जलोह सजाया गया

0
216

सच्च्खंड श्री हरि मंदिर साहिब में सिखों के दशम गुरु पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश दिवस मनाया गया, इस दौरान श्रध्दालुओ ने सच्च्खंड श्री हरि मंदिर साहिब आकर नमस्तक होकर माथा टेक पवित्र सरोवर में स्नान किया और आपने मन की शांति के लिए गुरु घर में अरदास की और गुरु घर की खुशीया प्राप्त की, इस उपलक्ष्य में सच्च्खंड श्री हरि मंदिर साहिब में श्रध्दालुओ के दर्शन के लिए जलोह सजाया गया, जिसे श्रध्दालुओ ने जलोह देख कर आपने आप को भाग्यशाली समझा इस मौके श्रदालुयो ने पवित्र सरोवर में स्नान कर देश दुनिया मे।अमन शांति की कामना की

सच्चखंड श्री हरि मंदिर साहिब में शरोमाणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से सिखों के दशम गुरु पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश दिवस पर जलोह सजाया गया, जलोह को देखने के लिए भारी गिनती में श्रध्दालु दर्शन के लिए आए, इस जलोह में बहु-कीमती वस्तुए होती है, जिनमे हीरे, जवाहरात, सोने-चांदी का समान आदि श्रध्दालुओ के दर्शन के लिए सजाया जाता है, जिनमे सोने के दरवाजे, सोने के पांच कस्सी, चांदी के पांच तसल्ला शामिल है, इस के इलावा महाराजा रणजीत सिंह द्वारा दिए गए नौ लाखा हार, नील कण्ड का मोर, सोने के छतर, असली मोतीयो की माला आदि का प्रदर्शन आज के दिन जलोह द्वारा श्रध्दालुओ के लिए सजाया जाता है, इस मौके पर सच्चखंड श्री हरि मंदिर साहिब पहुंचे श्ररदालुओ ने प्रकाश दिवस पर देश विदेश की समूह संगत को बधाई देते हुए गुरु जी द्वारा दर्शाए गए रास्ते पर चलने का संदेश दिया।