श्री हरिमंदिर साहिब और जलियांवाला बाग को जाते राह पर चला सफाई अभियान

0
187

श्री हरिमंदिर साहिब और जलियांवाला बाग को जाते राह पर चला सफाई अभियान कमिश्नर कोमल मित्तल, पार्षद विकास सोनी समेत कई गणमान्य पहुंचे ऑटो वर्कशॉप यूनियन ने आशु नाहर की अगुवाई में छुट्टी के दिन अनूठी सेवा बाबा भीमराव अंबेडकर, शहीद मदन लाल ढींगरा और महाराजा रणजीत सिंह के बुतों का स्नान के बाद किया सम्मान लाइव भारत ने निगम कमिश्नर, पार्षद विकास सोनी और पार्षद सुनील कोंनटी से बातचीत आशु नाहर बोले सौभाग्य है छुट्टी के दिन ऐसी सेवा करना सारी टीम का लाइव भारत की खास पेशकश