अमृतसर 3 सितंबर
श्री गुरु तेग बहादुर कॉलेज फॉर वूमेन की छात्राओं ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा लिए गए इम्तिहान में शानदार नतीजा हासिल करके कॉलेज का नाम रोशन किया है ।
कॉलेज की बीसीए सेमेस्टर चौथा की छात्रा स्वाति अरोड़ा ने 400 में से 340 अंक हासिल करके जिले में पहला तथा यूनिवर्सिटी की मेरिट लिस्ट में सातवां स्थान हासिल किया है। इस अवसर पर कॉलेज प्रिंसिपल नानक सिंह ने बढ़िया नतीजा हासिल करने वाली छात्राओं को बधाई देते हुए सुनहरे भविष्य की कामना की।
उन्होंने कहा कि एमकॉम पहला सेमेस्टर की छात्रा राजवंत ने 451/550 अंक हासिल करके जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है जबकि बीसीए चौथा सेमेस्टर की महक ने 82.75%, बीसीए सेमेस्टर छठा की महक अरोड़ा ने 80.91%, रिपनदीप कौर 79 प्रतिशत, बीकॉम सेमेस्टर छठा की निशा ने 78% तथा सरिता ने 77% अंकों के साथ मेरिट में स्थान हासिल करके कॉलेज का मान बढ़ाया है। इस अवसर पर प्रिंसिपल नानक सिंह तथा स्टाफ ने छात्राओं को उनके सफलता पर शुभकामनाएं दी।
कैप्शन
श्री गुरु तेग बहादुर कॉलेज फॉर वूमेन प्रिंसिपल नानक सिंह छात्राओं व स्टाफ के साथ
