शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की प्रधान बीबी जागीर कौर गुरुद्वारा श्री दुखनिवारण साहिब में पाठ

0
151

आज पटियाला में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की प्रधान बीबी जागीर कौर गुरद्वारा श्री दुखनिवारण साहिब मैं पाठ बोध समागम में विशेष तौर पर पहुंची, जहां गुरु साहेब की हाजिरी में नतमस्तक हुई वही पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने किसानों के हक में बोलते हुए कहा कि किसान का दर्द सब का दर्द है ! भारत सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द किसानों की आवाज सुने और किसान विरोधी बिल को रद्द कर किसानों की समस्या को हल करें! यही उन्होंने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से हमेशा ही किसी भी आपदा के वक्त हर तरह की सेवा की जाती है, इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि आज ही ₹200000 टिकरी बॉर्डर पर वहां बैठी बुजुर्ग माताओं बहनों के लिए टॉयलेट बनाने के लिए समान और पैसा भेजा है! और यह भी बताया कि कोई भी किसान चाहे पंजाब, हरियाणा ,हिमाचल कहीं का भी हो उसके शहीदी पर हम उसके परिवार का दुख तो कम नहीं कर सकते और ना ही किसी के जीवन का मूल लगाया जा सकता है

मगर फिर भी एस जी पी सी एक ₹100000 और बीमारों के इलाज में भी मदद कर रही है ! यहीं पर एस जी पी सी के सेवादारों की तनख्वाह के मामले में बोलते हुए जागीर कौर ने कहा कि यह लोग यहां एक तरह की सेवा निभा रहे हैं! यह सेवा फल सिर्फ इसलिए इन्हें भेंट किया जाता है, ताकि इनके बच्चे भूखे ना मरे और अच्छा जीवन जी सके अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकें! इसे आप कभी भी किसी सरकारी अदारे के साथ तुलना ना करें। यहीं पर एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने यह भी बताया कि एस जी पी सी के विद्यक अधारे जहां पर कॉविड के चलते बड़ी समस्या का सामना कर रहे हैं वही गुरु घरों में भी संगत कम पहुंच सकी तो उससे भी काफी ज्यादा दिक्कतें आई है। यहीं पर उन्होंने बताया कि 43 करोड रुपए ऐ सी वजीफे सरकार की तरफ से ना मिलने के चलते विद्या कदारों में सेवा निभा रहे अध्यापकों को भी तनख्वाह देने में भी दिक्कतें आई है मगर एस जी पी सी के किसी भी सेवादार की कभी भी तनख्वाह या सेवा फल लेट नहीं हुआ। एक सवाल के जवाब में जागीर कौर ने कहा कुर्बानियां कि जब भी बात आती है तो सिख कौम की कुर्बानियों के लिए एस जी पी सी हमेशा साथ देती है। जहां बलवंत सिंह राजोआना जो कि अपनी सजा भी पूरी कर चुके हैं मगर सरकार उन्हें रिहा नहीं कर रही। इस मसले में भी उन्होंने सरकार से गुजारिश की और साथ यह भी बताया कि उनकी सुप्रीम कोर्ट के वकील की फीस एससीपीसी भर रही है । साथ ही उन्होंने प्रोफेसर देवेंद्र सिंह भुल्लर के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी फीस भी एसजीपीसी द्वारा दी जा रही है और वह सरकार से यह अपील करते हैं कि जो लोग अपनी सजा पूरी कर चुके हैं उन्हें जल्द से जल्द रिहा किया जाए। इसी के साथ जागीर कौर ने नवदीप कौर जिसे के दिल्ली मैं 12 जनवरी को अरेस्ट किया गया था । उनके लिए भी कहा कि सरकार को चाहिए कि जिन लोगों को भी वह गलत तरीके से प्रताड़ित कर रहे हैं । उन सभी को रिहा करें । और जो किसान को पुलिस गिरफ्तार कर रही है उनकी रिहाई के लिए दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से वकील किए जा रहे हैं और किसानों के साथ हरदम एसीपीसी हर मदद के लिए तैयार खड़ी है।