Site icon Live Bharat

शिरोमणि अकाली दल डेमोक्रेटिक की तरफ से पटियाला में हुई प्रेस वार्ता

प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सुखदेव सिंह ढींडसा ने बताया कि पार्टी के विस्तार को लेकर हम लगातार मीटिंग है कर रहे हैं। सुखदेव सिंह ढींडसा ने कैप्टन सरकार पर भी तीखे हमले करते हुए कहा कि कैप्टन सरकार चुनावी साल के मध्य नजर नए-नए ऐलान तो कर रहे है लेकिन पंजाब का खजाना खाली है। यह सारी वाली कैसे पूरे होंगे। महिलाओं के लिए जो फ्री बस सुविधा शुरू की गई है उससे पीआरटीसी और भी वित्तीय घाटे में जाएगी। ढींडसा ने बताया कि सभी राजनीतिक पार्टियों ने किसान आंदोलन से फायदा उठाने की कोशिश में लगी हुई है। बीजेपी पर बोलते हुए ढींडसा ने कहा कि चुनाव लड़ना उनका हक है लेकिन फैसला जनता ने करना है। शिरोमणि अकाली दल बादल की तरफ से कई सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित करने पर ढींडसा ने कहा कि चुनाव से पहले इनके और भी पार्टी मतभेद सामने नजर आएंगे।

Exit mobile version