शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ता ने वर्करों के साथ मिलकर पटियाला में लगे बीजेपी के पोस्टरों को उतारा

0
149

शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ता अवतार सिंह हैप्पी ने शिरोमणि अकाली दल के वर्करों के साथ मिलकर पटियाला में लगे हुए बीजेपी के पोस्टरों को उतारकर एक टेंपो में रखा वही जो किसानों की तरफ से बीजेपी के पोस्टरों के ऊपर कालस लगाई गई थी और कई पोस्टर किसानों की तरफ से फाडे गए थे उनको इकट्ठा करके नगर निगम पटियाला में जमा करवाए जाएंगे और जब यह बिल बी जे पी के द्वारा वापस लिए जाएंगे तब हम सभी किसानों के साथ मिलकर बीजेपी केंद्रों को बधाई देंगे।