विरोधी पार्टी के उम्मीदवार और पंजाबी गायक के पीए ने चलाई गोली

0
232

नगर निगम बटाला के चुनाव जब से शुरू हुए है तभी से एलाने जंग भी शुरू हो गया है कभी पार्टियों की आपसी गुटबाजी और कभी विरोधीओ पर हमला ऐसा ही मामला जिला गुरदासपुर के बटाला में देखने को मिला जब वार्ड नंबर 10 के शिरोमणि अक़्ली दल के उम्दीवार पूर्ण सिंह आपने साथियो के साथ सुबहे आपनी वार्ड में वोटरों से मिल रहा था तभी विरोधी पार्टी के उमीदवार और पंजाबी गायकर के पीए डिप्टी वोहरा ने उनको देख कर हवाई फायर करने शुरू कर दिए | पुलिस जाँच कर रही जाँच के बाद कानूनी कारवाई की जाएगी |

जानकारी देते बताया कि जब हम सभी आपनी वार्ड में आपने साथियो सहित वोटरों को मिल रहे थे तभी कोंग्रेसी उमडीवर डिप्टी वोहरा की तरफ से हमें देख कर हवाई फायर किये गए जिसकी हमने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवा दी है अगर ऐसे उमडीवर चुनाव जीतने से पहले ही गुंडागर्दी करते है तो बाद में इनसे क्या उम्मीद रखी जा सकती है | पुलिस प्रसाशन से मांग करते है ऐसे गुंडों पर सख्त करवाई की जाय |

. जानकारी देते जाँच अधिकारी ने बताया कि हमें वार्ड नंबर 10 से शिकयात मिली है की कांग्रेस के उमडीवर की तरफ से हवाई फायर किये लकिन पर पुहंच कर कोंग्रेसी उमीदवार ने बताया की उसकी तरफ से पटाके चलाय जा रहे थे मैंने तो असला जमा करवा दिया है | जाँच की जा रही है अगर दोषी पाया जाता है तो बनती कानूनी कारवाई की जाएगी |