Site icon Live Bharat

वार्ड नंबर 2 में लगे अजीबो गरीब पोस्टर

नगर निगम चुनावों के चलते शहर के वार्ड नंबर 2 में लगे अजीबोगरीब पोस्टर इस बार चर्चा का विषय बने हुए हैं।
दरअसल इस पोस्टर के माध्यम से उन लोगों पर तंज कसा गया है जो कि अपनी वोट को एक बोतल शराब के लिए बेच देते हैं। पंजाबी भाषा में प्रकाशित इस पोस्टर पर जानवरो जैसे कि गधा, कुत्ता, बकरी, गाय, भैंस व घोड़े आदि की कीमत लिखी गई है, जिसके बाद अंत में शराब की एक बोतल के लिए बिकने वाले लोगों की कीमत को जानवरों से भी कम बताया गया है।
यहां बता दें कि जिस बस्ती में यह पोस्टर लगाए गए हैं, उस बस्ती का नाम एमपी बस्ती है व यहां ज्यादातर लोग निम्न वर्ग से संबंधित है। और अब उनमें इस बात को लेकर आक्रोश पाया जा रहा है कि उनकी तुलना जानवरो से की गई है व उनकी कीमत को जानवर से भी कम आंका गया है।

Exit mobile version