लॉकडाउन में भी ड्रग का धंदा जारी है फ़रीदकोट पुलिस ने लॉकडाउन के चलते एक ड्रग समगलर को किया गिरफ्तार

0
143

लॉकडाउन में भी ड्रग का धंदा जारी है।फ़रीदकोट पुलिस ने लॉकडाउन के चलते एक ड्रग समगलर को किया गिरफ्तार CIA पुलिस ने 1 हजार 9 सो नशीली गोलियों के साथ एक ड्रग समगलर को किया काबू ।

आज जहा पूरे पंजाब में लॉकडाउन ऒर कर्फ्यू चल रहा है मगर नशे के कारोबार करने वालो को शायद इस से कोई फर्क नही पड़ता उनका कारोबार धड़ाले से चल रहा है इनको पुलिस का कोई कोई खोफ नही है । मगर पुलिस की पैनी नजर इन पर बनी हुई है पुलिस हर आने जाने वालों की जांच कर रही है इसी बीच पंजाब के जिला फ़रीदकोट में कोटकापुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक शक्श को रोक कर उसकी तलाशी ली जिसके पास से 1 हजार 9 सो नशीली गोलियों के बरामद हुई है । यह मोगा जिले का रहने वाला फकीरी नाम के शक्श है। इसके पास से एक मोटरसाइकल ओर 19 सो नशीली ड्रग गोलिया बरामद की है ओर इस से पुलिस और पूछताछ कर रहे है के यह कहा से कहा लेके जा रहा था ।

इस ममले में जांच अधिकारी ने बतया के हमने एक गुप्त सूचना के आधार पर एक नाक लगाया था ।जिसमे मोगा जिले का रहने वाला फकीरी नाम के शक्श को पकड़ा है जिसकी तलाशी दैरान हमे 19 सो नशीली ड्रग गोलियां बरामद हुई है ।हमने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर के आगे की पूछताछ कर रहे है।