लगातार बारिश से बठिंडा शहर पानी में डूबा , लोगों ने किश्ती चला जताया विरोध

0
528

पंजाब (बठिंडा):- बठिंडा में लगातार तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मंगलवार को पूरा शहर बरसाती पानी से भर गया । शहर के प्रमुख एरिया हाजी रत्न, सिविल लाइन, पावर हाउस रोड, मिनी सचिवालय रोड समेत परसराम नगर, प्रताप नगर इलाके में चार से पांच फुट तक पानी जमा हो गया। इसके विरोध में शहरवासियों ने पानी में किश्ती चलाकर अपना विरोध जताया। निगम की ओर से बारिश के पानी की निकासी के लिए खोला गया ड्रेन परन्तु ये भी असरदार साबित नहीं हुआ इससे भी लोगो को पानी से निजात नहीं मिली । मौसम विभाग के अधिकारी सुरिंदर सिंह ने बताया कि मंगलवार को 104.0 एमएम बारिश दर्ज की गई। इससे न्यूनतम तापमान 21.0 और अधिकतम तापमान 26.5 दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में और बारिश होने की संभावना है। एसएसपी और डीसी के निवास स्थान समेत मिनी सचिवालय में चारों तरफ पानी ही पानी दिख रहा है। दोनों प्रमुख अधिकारियों के निवास स्थान समेत मिनी सचिवालय के आसपास चार से पांच फुट तक पानी जमा हो गया।
परसराम नगर में पानी जमा हो जाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने निगम एवं जिला प्रशासन समेत सरकार के खिलाफ किश्ती चलाकर अपना विरोध जताया।