रूरल पुलिस ने तीन युवको को गिरफ्तार कर उन से 3 लाख 46000 नशीली गोलिया की बरामद

0
198

अमृतसर रूरल पुलिस ने तीन युवको को गिरफ्तार कर उनके पास से 3 लाख 46000 नशीली गोलिया बरामद की है पुलिस के।आला अदिकरियो के।मुताबिक पुलिस के लिए ये बड़ी सफलता है गुप्त सूचना के आधर पर नाकेबंदी के दौरान इन युवको को गिरफ्तार किया गया है मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गयी हैजब गुप्त सूचना के आधर पर नाकेबंदी के दौरान दिली से आ रहे तीन युवको की गाड़ी की तलाशी ली तो उनकी गाड़ी में रखी तीन लाख 46000 नशीली गोलिया बरामद की पुलिस ने तीनों युवको को गिरफ्तर कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है पुलिस के आला अदिकारी गौरव तुरा के मुताबिक 9।नवम्बर को अवतार सिंह को गिरफ्तार किया गया जिससे 10000 नशीला गोलिया बरामद की गई और उससे जांच के दौरान और भी युवको को गिरफ्तार कर नशीला गोलिया बरामद की गई उन्ही लोगो से जांच कर कल सूचना मिली कि दिली से एक गाड़ी आ रही है जिनके पास में नशीली गोलिया है नाकेबंदी के दौरान इन लोगो को गिरफ्तार किया गया और इनसे 3 लाख 46000 नशीली गोलिया बरामद की