प्राईवेट ऑपरेटर की बस करवाई ज़ब्त
ट्रांसपोर्ट कंपनी के मुलाज़िम पुलिस के हवाले किये
चंडीगढ़, 2 नवंबरः
यहां के सैक्टर-43 के बस अड्डे पर प्राईवेट ट्रांसपोर्ट कंपनी जुझार ट्रांसपोर्ट कंपनी के मुलाज़िमों ने गुंडागर्दी करते हुये पंजाब की सरकारी वाल्वो बस को धक्के से रोक कर सभी सवारियों को उतार दिया। इस गुंडागर्दी के बारे सरकारी बस के ड्राइवर ने सीधा परिवहन मंत्री को फ़ोन कर दिया जिसके बाद परिवहन मंत्री अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग मौके पर पहुँचे और उन्होंने मौके पर पुलिस बुला कर प्राईवेट कंपनी के मुलाज़िमों को पुलिस के हवाले करवाया और कंपनी की बस ज़ब्त करवाई।
श्री राजा वड़िंग ने बताया कि पनबस डीपू श्री मुक्तसर साहिब की तरफ से चंडीगढ़ से गंगानगर वाया लुधियाना, मोगा, श्री मुक्तसर साहिब दो वाल्वो सुपर इंटैरगल बसें चलाईं जा रही हैं। इनमें से एक बस नंबर पी.बी. 04 एए-7439, जिसको ड्राइवर अवतार सिंह चला रहा था, जब सैक्टर-43 बस स्टैंड में अपने बनते टाईम दोपहर 02ः05 बजे वापसी रूट लुधियाना-श्री मुक्तसर साहिब के लिए रवाना होने लगी तो जुझार ट्रांसपोर्ट कंपनी के अड्डा इंचार्ज मनजीत सिंह और ठेकेदार राजवीर सिंह ने गुंडागर्दी करते हुए इस बस को रवाना होने से रोक दिया और सवारियों को उतार दिया।
इस संबंधी बस ड्राइवर ने परिवहन मंत्री श्री राजा वड़िंग को फ़ोन किया, जिस पर परिवहन मंत्री तुरंत मौके पर पहुँचे और उन्होंने पुलिस को बुलाया। उन्होंने जुझार ट्रांसपोर्ट कंपनी की बस को ज़ब्त करने के लिए पुलिस को कहा और प्राईवेट कंपनी के मुलाज़िमों को पुलिस के हवाले करवाया।
परिवहन मंत्री ने कहा कि किसी भी प्राईवेट ऑपरेटर या उसके किसी मुलाज़िम को गुंडागर्दी की इजाज़त नहीं दी जायेगी। उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में कोई व्यक्ति ऐसी हरकत करता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
परिवहन मंत्री ने बताया कि इस बस के टाईम को पहले ही सचिव स्टेट परिवहन अथॉरिटी, यू. टी. चंडीगढ़ ने अपने मेमो नंबर की तरफ से अपने मेमो नंः 3723 / एस.टी.ए / 2018 तारीख़ः 25/04/2018 के द्वारा मंजूरी दी हुई है।