रघु माजरा सब्जी मंडी के दुकानदारों ने पटियाला मेयर का पुतला फूंक किया रोष जाहिर

0
299

पटियाला के रघु माजरा सब्जी मंडी के दुकानदारों ने पटियाला मेयर का पुतला फूंक कर रोष जाहिर किया नई मंडी में शिफ्ट किए जाने के विरोध में दुकानदारों द्वारा अपनी मांगों को लेकर पटियाला का मेयर का पुतला फूंका और कहा कि जहां मंडी शिफ्ट की गई वहां पानी की निकासी नहीं लाइट नहीं और भी कई मांगे हैं अगर हमारी मांगे पूरी होगी तब हम यहां से जाएंगे हम 40 साल से यहां बैठे हैं एक तरफ पंजाब सरकार रोजगार की बात करती है दूसरी तरफ गरीबों के मुंह का निवाला भी छीना जा रहा है