मोगा के विधायक मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री से ऊपर

0
113

मोगा के विधायक मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री से ऊपर एम्यूजमेंट पार्क का नींव पत्थर रख उड़ाई करोना नियमों की धज्जियां

विधायक सहित उनके समर्थकों ने अधिकतर समय नई पहना मास्क
महामारी कोरोना के दूसरे चरण की गंभीरता को देखते हुए जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सभी समागमों में अपनी वर्चुअल हाजिरी लगवा रहे हैं। वहीं शायद मोगा से सत्ताधारी पार्टी के विधायक डॉक्टर हरजोत कमल देश के प्रधानमंत्री व राज्य के मुख्यमंत्री से ऊपर है। जिसके चलते उन्होंने बुधवार को पंजाब के जिला मोगा के गांव दुन्नेके में पौने दो करोड रुपए की लागत से बनने वाले एम्यूजमेंट पार्क का नींव पत्थर अपने समर्थकों सहित गांव में पहुंच कर रखा। इस मौके पर हालांकि शुरू में तो विधायक साहब मस्त पहने हुए नजर आए। लेकिन अधिकतर समय विधायक डॉक्टर हरजोत कमल व उनके समर्थक करोना नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बिना मास्क पहने ही नजर आए। शहर में यह प्रोग्राम कानाफूसी का विषय बना हुआ है। हालांकि लोग सत्ताधारी पार्टी के विधायक के चलते खुलकर तो कैमरे के सामने नहीं आए। लेकिन ऑफ दी रिकॉर्ड उनका यही कहना था की कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाने पर आम जनता के तो चालान काटे जा रहे हैं। लेकिन अब इस सत्ताधारी पार्टी के विधायक साहब का चालान कौन काटेगा।

मीडिया के रूबरू कांग्रेस पार्टी के विधायक डॉ हरजोत कमल ने बताया कि पौने दो करोड रुपए की लागत से बनने वाला यह एम्यूजमेंट पार्क 6 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। शहरों में भर्ती भीड़ का हवाला देते हुए उन्होंने इस पार्क को समय की जरूरत ब