मुख्यमंत्री ने 8198 किलोमीटर लिंक सडक़ों की मरम्मत के लिए 1122 करोड़ रुपए मंज़ूर किए, 31 मार्च, 2022 तक काम मुकम्मल करने के दिए आदेश

0
569
चंडीगढ़, कृषि उपज को आसानी से मंडियों तक ले जाने की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज 8198 किलोमीटर लिंक सडक़ों की मरम्मत के लिए 1122 करोड़ रुपए मंज़ूर किए हैं और मंडी बोर्ड को 31 मार्च 2022 तक प्रोजैक्ट को मुकम्मल करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने लिंक रोड मरम्मत प्रोग्राम 2021-22 (चौथा पड़ाव) के हिस्से के तौर पर इस राशि को मंज़ूरी दी है, जिसका उद्देश्य राज्य के ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मज़बूती देना है।Unabated encroachment on Link road irks traders, commuters
जि़क्रयोग्य है कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार ने मार्च, 2017 में सत्ता संभालने के बाद मंडी बोर्ड को राज्य भर के 12,581 गाँवों में लिंक सडक़ों की मरम्मत करवाने के लिए मंज़ूरी दी थी, जिससे किसानों को 1872 मंडियों में अपनी फ़सल बेचने के लिए बेहतर यातायात की सुविधा दी जा सके। राज्य की नीति के अनुसार हर 6 साल बाद लिंक सडक़ें मरम्मत के योग्य हो जाती हैं।Outlook India Photo Gallery - Amarinder Singh
अप्रैल, 2017 से बनीं लिंक सडक़ें/पुलियां और पुलों का विवरण देते हुए मंडी बोर्ड के सचिव रवि भगत ने बताया कि राज्य में कुल 64,878 किलोमीटर की लंबाई वाली लिंक सडक़ों में से 34,977 किलोमीटर लिंक सडक़ों की मरम्मत/अपग्रेडेशन का काम 4112 करोड़ रुपए की लागत के साथ तीन पड़ावों के अधीन सफलतापूर्वक मुकम्मल कर लिया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि इसके अलावा 389 करोड़ रुपए की लागत के साथ 1507 पुलियों/पुलों का नवीनीकरण किया जा रहा है। इनमें से 966 पुलियां/पुलों की अपगे्रडेशन का काम मुकम्मल हो गया