मान सरकार ने नगर परिषद् मानसा की डम्प साईटों पर कचरे के निपटारे के लिए 3.54 करोड़ रुपए ख़र्च करने का लिया फ़ैसला: डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर

0
229
साफ़-सुथरा और प्रदूषण मुक्त वातावरण मान सरकार की मुख्य प्राथमिकता
चंडीगढ़, 14 दिसंबर:

मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान के दिशा-निर्देशों के अनुसार राज्य के लोगों को बुनियादी सुविधाएं, साफ़-सुथरा एवं प्रदूषण रहित वातावरण मुहैया करवाने के लिए राज्य भर में विकास कार्य किए जा रहे हैं।
स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने बताया कि विभाग द्वारा नगर परिषद् मानसा की डम्प साईटों पर कचरे के निपटारे के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
कैबिनेट मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने बताया कि मानसा की डम्प साईटों पर कचरे के निपटारे के लिए स्थानीय निकाय विभाग द्वारा लगभग 3.54 करोड़ रुपए ख़र्च करने का फ़ैसला लिया गया है।
मंत्री ने आगे कहा कि राज्य के लोगों को साफ़-सुथरा और प्रदूषण मुक्त वातावरण मुहैया करवाना मान सरकार की मुख्य प्राथमिकता है, जिससे राज्य के लोगों को प्रदूषण और गन्दगी से फैलने वाली गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय निकाय विभाग ने इस काम के लिए टैंडर पंजाब सरकार की वेबसाईट  eproc.punjab.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यदि इस टैंडर में कोई संशोधन किया जाता है तो इसका विवरण इस वेबसाईट पर उपलब्ध होगा।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने के लिए पूरे प्रयास कर रही है। यदि कोई अधिकारी/कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विभाग के कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता लाने को सुनिश्चित बनाया जाए।
———–