महेंद्र कुमार नाम के व्यक्ति ने जालंधर के बस्ती बावा खेल थाना के एएसआई पर लगाए मारपीट के आरोप

0
258

आए दिन पंजाब पुलिस द्वारा आपा खोने और लोगों के साथ बदसलूकी करने के मामले सामने आते हैं ऐसा ही एक मामला जालंधर के बस्ती बाबा के इलाके में सामने आया जहां महेंद्र कुमार नाम की एक विकलांग व्यक्ति ने पंजाब के डीजीपी और एससी कमिशन को शिकायत कर कहा है कि जालंधर के बस्ती बावा खेल थाने के एएसआई रघुवीर सिंह ने उसके साथ मारपीट की है।

महेंद्र कुमार का कहना है कि वह 90% विकलांग है और अपने भाई के साथ मिलकर कूड़ा करकट इकट्ठा कर उसे बेच अपने घर का गुजारा करता है । अपनी शिकायत में उसने कहा है कि कुछ समय पहले थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने उसके भाई पर एक झूठा मुकदमा दर्ज किया जिसमें कोर्ट ने उसे जमानत दे दी । महेंद्र कुमार के मुताबिक अप्रैल के महीने में बस्ती बावा खेल थाने का एएसआई रघुवीर सिंह उसके पास आया और उसके भाई के बारे में पूछने लगा उसके यह कहने पर कि उसे यह मालूम नहीं है कि उसका भाई किधर है । एएसआई रघुवीर सिंह ने ना सिर्फ उससे ₹10000 की मांग की बल्कि उसके साथ मारपीट भी की यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई ।