महिला ने पुलिस से तंग आकर एस एस पी दफ्तर में निगल जहर

0
254

.बटाला पुलिस के एस एस पी दफ्तर में देर शाम उस समय हफरा दफरी मच गई जब दफ्तर के अंदर पहुंची एक महिला की तरफ जहरीली वस्तु निगल र्कर आत्महत्या करने की कोशिश की गई दफ्तर में मज़ूद पुलिस जवानों ने उक्त महिला को गम्भीर हालत में सिविल अस्पताल बटाला पहुंचाया यहां डॉक्टरों ने फौरन इलाज करते हुए महिला की जान बचा ली मामला बटाला पुलिस के अधीन पड़ते श्री हरगोबिंदपुर की पुलिस का है पुलिस ने माईनिंग केस में पकड़े वाहनों को नहीं छोड़ने पर महिला ने एसएसपी कार्यालय में जहरीली दवाई निगल ली जानकारी देते हुए महिला पीडत कमलजीत कौर और उसके भाई कुलदीप सिंह ने बताया, कि करीब 4 महीने पहले पुलिस ने उनके दो टिप्पर और एक जेसीबी माईनिंग करने के आरोप में जब्त कर ली थी। उसने और उसकी बहन कमलजीत कौर ने एसएसपी ऑफिस से मिल कर उनके वाहन छोड़ने के लिए कहा था और आगे से माईनिंग नहीं करने का आश्वासन दिया था। भाई कुलदीप सिंह ने बताया, कि बीते वीरवार को एसएसपी ने उन्हें आश्वासन दिया था, कि शुक्रवार को उनके वाहन सुबह 11 बजे मिल जाएंगे। लेकिन शुक्रवार को भी वाहन नहीं मिलने पर उसकी बहन कमलजीत कौर अकेली ही एसएसपी ऑफिस आ गई थी, जहां उसने वाहन नहीं देने पर एसएसपी ऑफिस में कोई जहरीली चीज निगल ली, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई और पुलिस कर्मचारी ही उसे सिविल अस्पताल ले कर आए। जहां उसकी बहन की जान बच गई।