भाजपा के जिला मोगा के प्रधान द्वारा पुलिस से सुरक्षा की मांग करना महज एक ड्रामा : किसान आगू

0
190

भाजपा के जिला प्रधान द्वारा किसानों से अपनी व अपने परिवार की जान को खतरे का हवाला देते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग करने को किसान नेताओं ने महज एक ड्रामा करा दिया है। किसान नेताओं का कहना है कि भाजपा नेता सुरक्षा लेकर ख्याति प्राप्त करना चाहते हैं।निकटतम भविष्य में वह पार्टी की ओर से विधायक का चुनाव लड़ना चाहते हैं जिस करके वे सरकार को गुमराह करके सुरक्षा लेना चाहते हैं। मीडिया के रूबरू किसान नेताओं ने स्पष्ट किया की उनके धरने व प्रदर्शन शांतिपूर्वक तरीके से चल रहे हैं और किसी भी किसान बुलारे की ओर से आज तक जिला मोगा के भाजपा के प्रधान विनय शर्मा या उनके परिवार को गलत शब्द नहीं बोले गए हैं और ना ही किसी तरह का उनका पीछा किया गया है।