पिछले महीने एक महिला डॉक्टर की मौत हो चुकी थी परिवारिक मेंबरों ने उसके ससुराल परिवार पर आरोप लगाए थे कि उनकी बेटी सिमरन को उनके ससुराल परिवार वालों ने मिलकर मारा है यह आरोप डॉक्टर सिमरन के परिवारिक मेंबरों ने लगाए थे उन्होंने बताया था कि डॉ सिमरन की शादी 1 साल पहले हुई थी और उसके पति भी डॉक्टर थे मृतक सिमरन के परिवारिक मेंबरों ने कहा था कि यह लड़की को तंग परेशान करते थे उन्होंने बताया था
उनकी लड़की को उसके पति ने इंजेक्शन देकर मारा था परिवारिक मेंबरों ने बताया कि इंसाफ ना मिलने के चलते आज उनके द्वारा यह धरना लगाया गया है वह मांग करते हैं कि उनकी बेटी के हत्यारों को सजा मिले और जिस अधिकारी ने सबूत मिटाए हैं उसके ऊपर भी बनती कानूनी कार्रवाई हो वही मौके पर पहुंचे डीएसपी द्वारा कहा गया की फिलहाल इन के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और इनके बयानों पर कार्यवाही की जा रही है