बिजलीबोर्ड मुलाजिम एकता मंच पंजाब पावरकॉम ट्रांसको की तरफ बिजली बोर्ड हेड ऑफिस का घेराव

0
207

बिजलीबोर्ड मुलाजिम एकता मंच पंजाब पावरकॉम ट्रांसको की तरफ से अलग-अलग जथेबंदियों के साथ मिलकर किया गया बिजली बोर्ड हेड ऑफिस के तीनों गेट का घेराव वही पूरे पंजाब भर में से इकट्ठे होकर मुलाजिम अपनी मांगे मनवाने के लिए पहुंचे पटियाला के बिजली बोर्ड हेड ऑफिस के बाहर वही जमकर पंजाब सरकार मुर्दाबाद की की गई नारेबाजी वही मुलाजिमों ने बातचीत करते हुए बताया कि हम पिछले काफी लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन बिजली बोर्ड की तरफ से कोई भी हमारी मांगों को स्वीकार नहीं किया जा रहा हर बार विश्वास दिलाया जाता है लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया जाता पिछली बार इनकी तरफ से हमें मीटिंग में कहा गया था कि आप की सारी मांगे मान ली जाएंगी और जल्द ही इश्तिहार जारी किया जाएगा लेकिन अभी तक कोई भी विज्ञापन इन की तरफ से जारी नहीं किया गया इसीलिए आज हम फिर से बिजली बोर्ड हेड ऑफिस का घेराव करने के लिए पहुंचे हैं पूरे पंजाब भर में से इकट्ठा होकर साथी और हमारी तरफ से आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के मोती महल का मार्च करके घेराव किया जाएगा और हमारी मुख्य मांगे यह है कि जितने भी कच्चे कर्मचारी हैं उनको पक्का किया जाए और जो लाइनमैन से जई बनने वाले हैं उनकी सिक्योरिटी 17,500 की जाए और जो निकाले हुए कर्मचारी हैं उन्हें फिर से नौकरी पर रखा जाए इसके अलावा हमारी और भी कई मांगे हैं जो कि मैनेजमेंट की तरफ से मानी गई थी लेकिन अभी तक वह विज्ञापन जारी नहीं किया गया इसीलिए आज हम उनको जगाने के लिए यहां पर पहुंचे हैं जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएंगी तब तक संघर्ष इसी तरह जारी रहेगा।