बायो प्लांट के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर रंधावा

0
179

जाब सरकार की तरफ से बटाला के नजदीक गांव बहादुर पुर में बायो पलांट का नींव पत्थर कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिन्दर बाजवा और कैबिनेट मंत्री सुखजिन्दर रंधावा की तरफ से रखा गया यह बायो पलांट करीब 12 से 15 महीना में मुकम्मल तैयार किया जायेगा इस पलांट पर करीब 40 करोड़ की लागत आयेगी यह पलांट मुकम्मल होने पर पूरे जिले के किसानों के साथ साथ आम लोग को भी फ़ायदा होगा

इस मौके सहकारता मंत्री सुखजिन्दर रंधावा ने कहा कि पंजाब सरकार और mepl bio एनर्जी llp न्यू दिल्ली कम्पनी के सहयोग के साथ बहादुर पुर गाँव में बायो प्लांट लगाया जा रहा है इस पर 40 करोड़ रुपये ख़र्च किये जायेगे और करीब 15 महीनों में यह पलांट तैयार हो जायेगा इस पलांट में शुगर मिलो के वेस्टेज और पशूआं के गोबर से बायो और cng गैस तैयार की जायेगी गैस से पैदा हुए वेस्टेज से खेतों में डालने के लिए आर्गेनिक खाद जो कि तरल रूप में भी उपलब्ध होगी तैयार की जायेगी ,,, इस पलांट के साथ यहां जिले के किसानों को लाभ होगा वहाँ ही इलाके के बेरोजगार को रोज़गार भी मिलेगा इस पलांट के बाहर सड़क पर cng गैस का पंप लगाया जायेगा और साथ ही पाईप रही लोगों के घरों तक घरेलू गैस भी कम कीमतों में मुहैया करवाई जायेगी

वही मंत्री रंधावा ने कहा कि जो केंद्र सरकार के ग्रह मंत्रालय की तरफ से पंजाब के मुख्य सचिव और dgp को चिट्ठी भेजी है उस में पंजाब के किसानों पर आरोप लगाते हुए लिखा गया है के सरहदी जिलों के किसान बिहार और उतरप्रदेश से आए मज़दूरों को बन्दुआ मज़दूर बनाकर काम करवा रहे है इस चिट्ठी में केंद्र की तरफ से कहा गया है कि किसान मज़दूरों को नशे पर लगा रहे है इस चिट्ठी पर बोलते मंत्री रंधावा ने कहा कि सब से ख़तरनाक बात है यह है कि केंद्र ने कहा है कि हमें bsf के पास से इम्पुट्ट आई है के पंजाब के किसानों की तरफ से बिहारी मज़दूरों को बन्दुआ मज़दूर बनाया गया है यह सरासर गलत है पंजाब को बदनाम करने की कोशिश कर रहे है केंद्र की सरकार को दिल बड़ा रखना चाहिए किसानों के साथ कोई अगर दुशमनी है तो केंद्र को यह सोच लेना चाहिए के इन किसानों ने ही पाकिस्तान के साथ हुई जंगों में सीना तान कर लड़ाई लड़ी है हमेशा देश के हित की सोची है केंद्र की सरकार को जल्द यह चिट्ठी वापिस ले कर किसानों के पास से माफी मंगणी चाहिए

वही मंत्री रंधावा ने गंस्टर अंसारी के ऐबूलैंस वाले विवाद पर कहा कि यह सवाल मेरे विभाग का नहीं है जेल विभाग का काम सिर्फ़ जेल की दहलीज तक होता है जेल की दहलीज से बाहर चाहे कोई जहाज़ में ले जाए जा फिर लग्जरी गाड़ी में जाए हमारी कोई ज़िम्मेदारी नहीं है अगर यह सवाल पूछना है तो सम्बन्धत ssp के पास से पूछा जाए