बटाला पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल ,,,,, एस एस पी बटाला ने की प्रेस वार्ता

0
218

बटाला पुलिस प्रशासन को उस समय बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब पांच अलग अलग केसों में 7 सात लोगो को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चोरी के 19 मोटरसाइकल ,21 मोबाइल , एक लेपटॉप , 2 पिस्टल 315 बोर , एक रिवाल्वर 32 बोर , आठ रौंद और तेज़ धार हथ्यार समेत 5102 नशीली गोलियां और 127 ग्राम हैरोइन बरामद की गई

प्रेस वार्ता के दौरान एस एस पी बटाला रछपाल सिंह ने बताया के डी जी पी पंजाब की सख्त हिदायतों के अनुसार गलत अनसरो के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत बटाला पुलिस की तरफ से पांच अलग अलग केसों में 7 सात लोगो को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चोरी के 19 मोटरसाइकल ,21 मोबाइल , एक लेपटॉप , 2 पिस्टल 315 बोर , एक रिवाल्वर 32 बोर , आठ रौंद और तेज़ धार हथ्यार समेत 5102 नशीली गोलियां और 127 ग्राम हैरोइन बरामद की गई वही उन्होंने बताया के पकड़े गए नौजवानों की तरफ से एक मास्टर चाबी बनाई हुई थी जो हर मोटरसाइकल को लग जाती थी और मोटरसाइकल स्टार्ट हो जाता था जिससे इनको मोटरसाइकल चोरी करने में आसानी हो जाती थी और मोबाइल भी इनके दुआरा राह जाते लोगो से ही छीने गए थे वही उनका कहना था के पुलिस के दुआरा अभी भी इनसे पूछताछ जारी है और इनके कुछ साथी अभी फरार है उनको भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा

बाईट…..रछपाल सिंह ( एस एस पी बटाला )