Site icon Live Bharat

पुलिस ने 68 पेटी नाज़ायज शराब के साथ एक धरा

नवाशहर:- थाना काठगढ़ पुलिस ने नाका बंधी के दौरान इनोवा गाड़ी चालक को 68 पेटी नाज़ायज शराब के साथ गरिफ्तार किया। पुलिस ने कथित आरोपी के खिलाफ एक्साइज़ एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर कार्यवाही आरम्भ कर दी है। काठगढ़ के थाना मुखी परविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विशेष नाकाबंधी की थी, जिस दौरान एक इनोवा गाड़ी जो कि चंडीगढ़ की ओर से आ रही थी।

उसको शक के आधार पर जब उसकी तालाशी ली गुई , तलाश के उपरांत गाड़ी से 68 पेटी नाजायज़ शराब क्रेजी रोमियो वाइन सेल इन हरियाणा बरामद हुई। चालक इस शराब के संबंध में कोई भी कागज नही दिखा पाया। जिस पर पुलिस ने कथित आरोपी कार चालक संदीप कुमार के खिलाफ एक्साइज़ एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर कार्यवाही आरम्भ कर दी है।

Exit mobile version