पीपल फ़ॉर एनिमल सोसाइटी वालो ने एक भेड़ो से भारे ट्रक ओवर लोड होने के कारण रोक कर ट्रक के ऊपर कारवाई

0
266

अमृतसर के बकर मंडी में पीपल फ़ॉर एनिमल सोसाइटी वालो ने एक भेड़ो से भारे ट्रक ओवर लोड होने के कारण रोक कर ट्रक के ऊपर कारवाई करते हुए उन भेड़ो को बचाया गया, इस ट्रक पर भेड़ें एक दूसरे के ऊपर चढ़ी पड़ी थी, जिससे उस की जान चली जाने वाली स्थिति थी, सोसाइटी ने पुलिस करवाई करते हुए ट्रक मालिक को फोन कर ओवर लोड बाते बताया, कि तर्क मालिक ने एक और ट्रक व ट्रक मंगवा कर आधी भेड़ो को लद कर आगे से सोसाइटी ने ऐसी करवाई न करने की चेतवानी दे कर छोड़ दिया गया

इस मौके पीपल फ़ॉर एनिमल सोसाइटी की प्रिंयका शर्मा ने भेड़ो से भारे ट्रक ओवर लोड होने बारे जानकारी देते हुए बताया, कि हम बकर मंडी के रास्ते गुजर रहे थे, कि अचानक ट्रक पर नजर पड़ी, कि भेड़ो से भरा ट्रक था, जोकि ओवर लोड है, उसे रोक कर देखा गया, कि इस ट्रक पर भेड़ें एक दूसरे के ऊपर चढ़ी पड़ी थी, जिससे उस की जान को खतरा था, सोसाइटी ने पुलिस करवाई करते हुए ट्रक मालिक को फोन कर ओवर लोड बारे बताया, कि ट्रक मालिक ने एक और ट्रक मंगवा कर आधी भेड़ो को लद कर आगे से सोसाइटी ने ऐसी करवाई न करने की लिखती करवाई कर चेतवानी दे कर छोड़ दिया गया