पाकिस्तान मंत्री द्वारा पुलवामा हमलें की जिम्मेदारी लेने के बाद पाकिस्तान पर भड़के शहीद परिवार

0
177

14 फ़रवरी 2019 को हुए पुलवामा हमलें में शहीद हुए पंजाब के चार सीआरपीएफ जवानों में एक जवान था गुरदासपुर के क़स्बा दीनानगर का मनिदर सिंह जो उस हमलें में शहादत का जाम पी गया था आज जो पाकिस्तान के मंत्री फ़वाद चौधरी ने बयान दिया है कि पुलवामा हमला पाकिस्तान ने किया है और यह हमला इमरान खान की प्राप्ति है उस पर शहीद मनिदर सिंह के भाई लखविष सिंह वह उसके पिता सतपाल अत्रि ने कहा कि यह बयान देकर शहीद परिवारों के जख्मों को ताजा किया गया है इस लिए अब पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए और पाकिस्तान से सभी नाते तोड़ने चाहिए और हमारे जवानों को भी हमला करने की छूट देनी चाहिए