पाकिस्तान की बर्बरता का शिकार हो चुके फौजी शहीदों के परिजन चीन को उसकी करतूत का करारा जवाब देने की मांग कर रहे है

0
547

2017 में सिर काट कर शहीद किये गए ज़िला अमृतसर के सूबेदार परमजीत सिंह के भाई रंजीत सिंह ने हमारे चैनेल की टीम से बात करते हुए कहा है कि चीन ने तो पाकिस्तान से भी बुरी हरकत की है इस लिए उसे सख्त जवाब देना ज़रूरी है। रंजीत सिंह ने कहा कि वो अपने भाई की शहादत का दुख सहन कर रहे है लेकिन अब चीन ने भी कई परिवारों को पीड़ा में डुबो दिया है।

रंजीत सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की के चीन दोहरी चाल चलने वाला देश है उन्होंने कहा कि जब किसी 6 फुट के जवान शहीद होता है तो उसकी अर्थी को उसका बाप कंधा देता है तो उस के दिल पर क्या बीतती हैं इस लिए उसके साथ शांति नही उसको उसकी ही भाषा मे जवाब दिया जाए।
बाइट , रंजीत सिंह , शहीद सूबेदार परमजीत सिंह का भाई