पब्जी का खेल, कर गया इनकम फ़ैल, बच्चे ने लुटाए डेढ़ लाख

0
871

हिमाचल (सोलन):-दुनिया भर में सबसे ज्यादा मशहूर व् खतरनाक बन चुकी पब्जी गेम लोगो में काफी प्रचलित हो रही है ऑनलाइन पढ़ाई के साथ साथ गेम में रूचि रखने वाला पब्जी के जाल हिमाचल के सोलन शहर का एक बच्चा फंस गया। इस बच्चे को ऑनलाइन गेम खेलना इतना महंगा पड़ा की बच्चे ने पब्जी के चक्कर में अपनी माँ के बैंक खाते से करीब डेढ़ लाख रुपए कुछ लोगों को ट्रांसफर कर दिए। जब इसकी भनक माता.पिता को लगी तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।

बच्चे द्वारा दी गयी जानकारी मुताबिक उसे फोन पर धमकाया गया कि यदि उसने पैसे नहीं दिए तो फोन करने वाला शख्स बच्चे के माता पिता को मार देगा। अब मामला सोलन पुलिस के पास पहुंचा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एसपी अभिषेक यादव ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार शहर के एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसका 13 वर्षीय बेटा है जिसे ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल दिया गया है।बीच बीच में यह पबजी (#PubG)भी खेल रहा था और इसी दौरान किसी ने इसे फोन करके धमकाना शुरू दिया और धमकाकर करीब एक महीने के अंदर बैंक खाते से 1 लाख 40 हजार रुपए ठगे हैं। बच्चा धमकियों से दर गया और डर से बच्चे ने अपनी माँ के बैंक खाते से विभिन्न लोगों को राशि ट्रांसफर कर दी। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है

#PubG #Himachal #Solan