पटियाला सीआईए स्टाफ को मिली बड़ी सफलता

0
168

पटियाला सीआईए स्टाफ को मिली बड़ी सफलता दो कत्ल के इरादे हुई वारदातों को सुलझाया और दोषियों को गिरफ्तार किया iske sath ही एक 32 बोर का पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए इसी के साथ वारदात में वरती गई एक ब्रिजा गाड़ी और 18 वाइकिल किए गए रिकवरी मुख्य दोषियों को पटियाला कोर्ट मे पैश किया गया वहीं इस सारे मामले की जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ इंचार्ज ने कहा कि हमारे सीआईए स्टाफ के द्वारा दो अन्य कत्ल केस को सुलझाया गया है और दोसीओ का रिमांड लिया गया और कोर्ट में पेश कर दोसीओ को जेल भेजा गया है ।