पटियाला शहर के गांव इंदरपुरा डेरा के लोगों को सीवरेज के पानी से दिक्कत सरपंच ने दिया आश्वासन

0
217

पटियाला शहर के पास पड़ते गांव इंदरपुरा डेरा के लोगों ने रोष प्रदर्शन जाहिर किया क्योंकि गांव का टोबा जिसमें के एक घर द्वारा गटर का पाइप सीधे तौर पर फेंक दिया गया है। गांव वालों ने आरोप लगाया कि गंदगी के कारण लोगों में बीमारी फैल रही है 1-2 लोगों की जाने भी जा चुकी है विरोध के बाद जब सरपंच से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह मामला मेरे ध्यान में है और मैं इस पर जल्द से जल्द एक्शन लूंगा मगर उन्होंने लोगों से अपील भी की कि हम सभी का फर्ज बनता है कि अपने आसपास को साफ सुथरा रखें ताकि बीमारियों से बचा जा सके