पटियाला में हुए हादसे को लेकर पीड़ित परिवार ने जताया रोष

0
146

गत दिनों पटियाला के थापर यूनिवर्सिटी के नजदीक हुए एक भयंकर कार हादसे में जिसमें एक फॉर्च्यूनर गाड़ी द्वारा कई व्यक्तियों को कुचला तथा कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया था। इस हादसे में पहले एक 65 वर्षीय रंजीत सिंह की मृत्यु हुई उसके बाद कल 2 साला बच्चा और अर्शदीप भी इस एक्सीडेंट की भेंट चढ़ गया ।आज 16 साल का युवक परमवीर अत्री की भी आज मृत्यु हो गई। परमवीर अत्री की डेड बॉडी लेने आए भारतीय किसान यूनियन द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। मृतक के परिवार वालों का कहना था कि परमवीर पिछले 3 दिनों से कृषि बिलों को लेकर किसानों के साथ थापर कॉलेज चौक में धरना प्रदर्शन कर रहा था। परिवार वालों का कहना था कि दोषी के के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।