पटियाला पुलिस द्वारा 5 दुकानों से की गई चाइना डोर बरामद

0
271

पटियाला पुलिस द्वारा अचार वाला बाजार में अचानक रेड कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित चाइना डोर बरामद की,
Byte: मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी गुरिंदर सिंह बल ने बताया पिछले काफी समय से हमें गुप्त सूचना मिल रही थी कि यहां सरकार द्वारा बैन की गई चाइना डोर बेची जा रही है। बल ने बताया कि चाइना डोर के अलावा अन्य प्लास्टिक डोर भी बरामद की गई है जो कि किसी और के काम आती है लेकिन पतंग उड़ाने के लिए वह नहीं बनी हुई। बल ने बताया पहले भी डोर के चलते कहीं इंसानी जानें जा चुकी हैं ।और पक्षी भी अक्सर इनकी चपेट में आ जाते हैं।फिलहाल हमने 5 दुकानों से यह डोर बरामद की है। इन पर बनती कार्रवाई की जाएगी।