पटियाला पुलिस द्वारा विदेशी नंबरों से धमकी भरे मैसेज भेजने वाले आरोपी को पकड़ा गया

0
275

इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी वरुण शर्मा ने बताया कि पटियाला के मथुरा Colony के रहने वाले सचिन गोयल सुपुत्र ललित गोयल ने राष्ट्रीय अखिल भारतीय हिंदू सेवा दल नामक एक नकली संस्था बना रखी थी। जिसके तहत सचिन गोयल सिक्योरिटी लेने का इच्छुक था। विदेशी नंबरों के ओटीपी नंबर मंगवा कर उसका इस्तेमाल हिंदू लीडरों पत्रकार तथा पुलिस अफसरों को धमकी भरे मैसेज भेज रहा था। ललित गोयल द्वारा भेजे गए मैसेज का असर धार्मिक भावनाओं पर भी पड़ रहा था।तहत इसके ऊपर मामला भी दर्ज कर लिया गया है।
Byte: इस मौके पर पत्रकार चरणजीत जोशी ने बताया कि पिछले दो-तीन महीनों से मुझे धमकी भरे मैसेज आ रहे थे। जोशी ने बताया कि यह किस कारण पत्रकारों को धमकी भरे मैसेज भेज रहा था यह जांच का विषय है लेकिन सीधे-सीधे यह व्यक्ति आपसी भाईचारे को खराब करने का काम कर रहा था।