पटियाला के बहादुरगढ़ के रिलायंस मॉल को किसान जथेबंधियो द्वारा बंद किया गया

0
253

खेती ऑर्डिनेंस के विरोध में एक और दो किसान जथेबंधियो ने दिल्ली की ओर कूच किया हुआ है इसी कड़ी के तहत आज पटियाला के बहादुरगढ़ के रिलायंस मॉल को किसान जथेबंदियाँ द्वारा बंद कर दिया गया जानकारी देते हुए किसान आगु ने बताया कि मोदी सरकार खेती ऑर्डिनेंस बिल पास करके सीधा-सीधा अंबानी अदानी को फायदा पहुंचाने पर लगी हुई है इसीलिए आज रिलायंस मॉल और रिलायंस पेट्रोल पंप किसान जिथे बंधिया द्वारा बंद किए गए