पटियाला के अनारदाना चौक में कुछ व्यक्तियो के द्वारा वजिद महुमद नामक व्यक्ति का किया चाकू मारकर कत्ल

0
302

पटियाला के अनारदाना चौक में कुछ व्यक्तियो के द्वारा वजिद महुमद नामक व्यक्ति का किया चाकू मारकर कत्ल वही दोषी हुए कत्ल करने के बाद मौके से फरार पुलिस टीम के द्वारा की जा रही है दोषियो कि तलाश वही मौजूद वजिद महुमद कि पत्नी ने बताया कि हम पटियाला के दर्जिया वाला मुहला मे रहते है हमारे घर कि दीवार का कोर्ट केस चल रहा था हमारे घर के साथ रहने वाले मोनू, राजा नामक व्यक्तियो के साथ उन्होंने पहले भी कई बार हमारे घर पर हमला किया था वह मेरे पति को और मुझे जान से मारने की धमकी देकर जाते थे आज उन्होंने मेरे पति को चाकू मारकर मार दिया वही मौजूद पुलिस अफसर ने बताया कि वजिद महुमद नामक व्यक्ति जो अनारदाना चौक के पास दर्जिया वाला मुहला मे रहता था उसकी घर कि दिवार का मुहल्ले मे रहने वाले मोनू,राजा नामक युवको के साथ कोर्ट केस चल रहा था जिसको वजिद महुमद के घर पर पहले कई बार हमला किया था लेकिन आज वही युवको ने वजिद महुमद पर अनारदाना चौक मे पानी की टंकी के पास चाकू मारकर कत्ल कर दिया हमारे द्वारा दोषियो कि तलाश कि जा रही है वह मौके से फरार है वजिद महुमद एक दर्जी था।

-वही मौजूद वजिद महुमद कि पत्नी ने बताया कि हम पटियाला के दर्जिया वाला मुहला मे रहते है हमारे घर कि दीवार का कोर्ट केस चल रहा था हमारे घर के साथ रहने वाले मोनू, राजा नामक व्यक्तियो के साथ उन्होंने पहले भी कई बार हमारे घर पर हमला किया था वह मेरे पति को और मुझे जान से मारने की धमकी देकर जाते थे आज उन्होंने मेरे पति को चाकू मारकर मार दिया। उसकी घर कि दिवार का मुहल्ले मे रहने वाले मोनू,राजा नामक युवको के साथ कोर्ट केस चल रहा था जिसको वजिद महुमद के घर पर पहले कई बार हमला किया था लेकिन आज वही युवको ने वजिद महुमद पर अनारदाना चौक मे पानी की टंकी के पास चाकू मारकर कत्ल कर दिया हमारे द्वारा दोषियो कि तलाश कि जा रही है वह मौके से फरार है वजिद महुमद एक दर्जी था।