पकड़े गए युवक 17 पेट्रोल पंप पर कर चुके है लूट अमृतसर पुलिस ने 6 युवको को गिराफ्तार कर किया मामला दर्ज

0
119

मृतसर पुलिस के हाथ उस समय बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान 6 युवको को गिराफ्तार किया युवको पर कुल 29 मामले दर्ज है और सारे ही मामले लूट के है युवको दुवारा अब तक 17 पेट्रोल पम्प पर लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके है पुलिस ने मामला दर्ज कर बाकी आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है पुलिस के आला अदिकारी के मुताबिक जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा

युवक अब तक कई पेट्रोल पम्प पर लूट की वारदात को अंजाम दे चुके है युवक पेट्रोल पंप पर पिस्तौल के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देते थे पुलिस ने युवको से 2 पिस्तौल भी बरामद की है मुखविंदर सिंह भुल्लर के मुताबिक जब युवको को पकड़ा गया उस समय बैंक को लूटने का।प्लान कर रहे थे बैंक के नक्शा भी इनसे मिला है डीसीपी के मुताबिक 2 कार 4 एक्टिवा और 17 पेट्रोल पंप के इलावा एक कत्ल के केस में भी शामिल ही उन्होंने कहा कि युवक तरान्तरण से बटाला से अमृतसड से और लुधियाना से पेट्रोल पंप पर लूट की वारदातों को अंजाम दिया है उन्होंने कहा कि 2 युवक 12 वी क्लास में पड़ते है और एक युवक डॉक्टर के साथ काम करते है