पंजाब सरकार ने सिविल हस्पताल के 27 लोगो को किया डिसमिस

0
383

पँजाब सरकार द्वारा कल हॉस्पिटल के स्टाफ कम करने के लिए उस फरमान के
विरुद्ध आज अमृतसर के सिविल हस्पताल के स्टाफ के 27 लोगो को डिसमिस करने के विरुद्ध सिविल हॉस्पिटल स्टाफ ने आज पँजाब सरकार के इस फरमान के विरुद्ध नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन किया

स्टाफ का कहना है, कि यह हस्पताल 200 बेड का है और अलग अलग विभाग में स्टाफ के लोग काम कर रहे है, अगर स्टाफ कम हो गया तो हस्पताल चलना मुश्किल हो जाए गा और इस कॅरोना महामारी में स्टाफ ने बढ़ चढ़ कर काम कर अपनी ड्यूटी निभाई है, इसलिए पँजाब सरकार को इस फरमान को वापस लेना चाहिए और हम इस फरमान को लागू नही होने देंगे