पंजाब सरकार ने युक्रेन में फंसे लोगों की मदद के लिए समर्पित 24×7 कंट्रोल रूम किया स्थापित

0
193

इस कदम का उद्देश्य संकट में घिरे परिवारों की सहायता करना
चंडीगढ़, 25 फरवरी:
संकट की इस घड़ी में हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए पंजाब सरकार ने जंग प्रभावित मुल्क युक्रेन में फंसे पंजाब के लोगों की मदद के लिए एक समर्पित 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित किया है।यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने में लगी भारत सरकार, मदद के लिए दिल्ली  में शुरू हुआ 24x7 कंट्रोल रूम | MEA control room in Delhi being expanded  and made operational on
यह जानकारी देते हुए आज यहाँ एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि युक्रेन में फंसे लोग या उनके पंजाब में रहने वाले रिश्तेदार हेल्पलाइन नंबर 1100 पर और भारत से बाहर रहने वाले लोग +91-172-4111905 पर संपर्क कर अपेक्षित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
प्रवक्ता ने आगे कहा कि युक्रेन में फंसे लोगों की सुरक्षित वापसी के लिए इन हेल्पलाइन नंबरों पर पूछे जाने वाले सवालों को तुरंत भारत सरकार के विदेश मंत्रालय को भेजा जाएगा।