पंजाब में उत्पात निहंग मचा रहे हैं या निहंग वेश में अपराधी? लक्ष्मीकांता चावला

0
69

डीजीपी पंजाब अपराध कंट्रोल करें और जनता को वास्तविकता बताएं।
लुधियाना में शिव सेना नेता संदीप गुरा पर तलवारों से घातक हमला करके गंभीर चोट पहुंचाने वाले निहंग भरे बाजार में अपराध करके भाग गए। समय पर न तो आम जनता ने हथियारों के आगे मुकाबला करने का साहस किया और न ही पुलिस कहीं दिखाई दी। जो एक पुलिसकर्मी संदीप की सुरक्षा में था उसे भी अपराधियों ने काबू कर लिया। पंजाब में पिछले कई दिनों से निहंगों द्वारा उत्पात मचाने की घटनाएं हो रही हैं। अमृतसर में एक दर्जन से ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं जहां छोटी छोटी दुकानें करने वाले पान बीड़ी के दुकानदारों की दुकानें जला दीं या लूट लीं या दुकानें बंद करने के लिए मजबूर कर दिया। पंजाब के अन्य कई शहरों से भी ऐसे समाचार मिल रहे हैं। अफसोस है कि पंजाब सरकार और डीजीपी पंजाब अभी तक यह नहीं बता सके कि ये अपराधी निहंग वेश में हैं या निहंग ही यह अपराध कर रहे हैं। केवल मीडिया द्वारा इतना कह देना कि निहंग वेश में आए अपराधी काफी नहीं। अपराध जिन्होंने भी किया है उन्हें पकड़कर पंजाब की जनता को शांति से जीने देना सरकार और पुलिस का कर्तव्य है। अफसोस है कि पुलिस मुखी ने कभी जनता के बीच आकर जनता की शिकायत नहीं सुनी और मुख्यमंत्री भी दूर दूर से ही दिखाई देते हैं।