पंजाब के सरकारी अस्पतालों में होगी स्टॉफ की भर्ती:- सरदार बलबीर सिंह सिंधु

0
290

पंजाब में बहुत जल्द पंजाब के सरकारी हस्पतालो में खली पड़े डॉक्टरों के पद पंजाब सरकार भरने जा रही है इसके लिए कैबनिट में इसका एलान एक दो दिन में कर दिया जायेगा यह बात आज होशियारपुर के दसूहा में सिविल हस्पताल में 3 लाख करोड़ की लागत से त्यार 35 बेड के जच्चा बच्चा हस्पताल के उद्घटान समरोह के दौरान स्वास्थ्य मंत्री पंजाब सरदार बलबीर सिंह सिधु ने पत्रकारों के साथ बात करते हुए दी वही उनसे जब यह पूछा गया की सिविल हस्पताल में सर्वात का भला सोसइटी तरफ से 12 लाख रुपए के वेंटिलेटर दिए गए है लेकिन वेंटिलेटर चलने वाले स्टाफ की कमी होने के चलते वो हस्पताल में बंद पड़े है तो उन्होंने कहा की इस के लिए भी सरकार जल्द प्रशिक्षित स्टाफ की भर्ती करने जा रहा है क्यों कि की दान करने वालो की कमी नहीं है लेकिन स्टाफ की भड़ी कमी है,,

वही जब उनसे पूछा गया की पंजाब सरकार द्वारा लॉक डाउन के चलते शाम 7 बजे दुकानों को बंद करने के हुकम जारी किये गए है लेकिन प्रदेश में शराब के ठेके रात 9 बजे के बाद तक खुले रहते है तो उनका जवाब था की दुकान बंद करने के बाद दुकानदरों को शराब खरीदने के लिए समय दिया गया है किउ की यह पॉलिसी मुख्य मंत्री साहिब के हाथ है।