गुरदासपुर के एम एल ए बरिंदर मीत पाहड़ा ने कहा के नौजवानों को खेलो के प्रति उत्साहित करने के लिए यह पहला स्टेट स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया गया तांकि नौजवान कोविड 19 के तनाव से बाहर निकल सके और साथ उन्होंने कहा ऐसे खेल टूर्नामेंट हर साल करवाये जाएंगे और आगे से नौजवान लड़कीयों के भी खेल टूर्नामेंट करवाये जाएंगे