नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत कोतवाली पुलिस 32किलो चूरा पोस्त सहित व्यक्ति को किया गिरफ्तार

0
130

नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत कोतवाली पुलिस 32 किलो चूरा पोस्त सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार,मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना इंचार्ज इंद्रपाल चौहान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर घलोड़ी गेट के पास एक ट्रक की तलाशी दौरान हमें मित्र नामक व्यक्ति जो उसका को चला रहा था के पास से 32 किलो चूरा पोस्त बरामद किया। शुरुआती जांच में इसके ऊपर पहले कोई मामला दर्ज नहीं है। या खुद भी चूरा पोस्ट का सेवन करता है तथा अपने पड़ोसियों के लिए भी बाहर से लेकर आता था। हमने उसके ऊपर एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।