.विधानसभा चुनावों दौरान राज्य सरकार द्वारा दावा किया गया था कि राज्य में नशे के सौदागरों की कमर तोड़ कर राज्य के नोजवानो को नशा मुक्त करवाया जाएगा जिस के लिए नशा छुड़ाओ केंद्रों का सहारा भी भी लिया जा रहा था ताकि नोजवानो को नशे की लत से मुक्त करवाने के लिए उनका जहां उपचार किया जा सके लेलिन जिला पठानकोट बीती रात पुलिस की नाकामी की वजह से 5 नोजवान नशा छुड़ाओ केंन्द्र से भागने में सफल रहे जिसे लेकर पुलिस द्वारा उन्हें पकड़े के प्रयास किये जा रहे है बताया जा रहा है कि बीती रात इन 5 नोजवानो ने पुलिस के साथ हाथापाई की ओर वहां से भाग गए
-इस सबंधी जब अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कल शाम को नशा छुड़ाओ केंद्र से 5 मरीज सिक्युरिटी गार्ड से झगड़ा कर भाग गए थे जिन के परिवार वालो से हमारी बात हो गई है और उन में से 4 मरीजो के परिवार वालो ने कहा है कि वो आज वलपने मरीज को वापिस छोड़ जायेगे बाकी जो भी बनती कारवाई होगी वो की जाएगी।