Site icon Live Bharat

नवविवाहत ने पंखे के साथ लटक कर आत्म जीवन लीला समाप्त की, मायके परिवार ने हत्या का आरोप लगाया

ज़िला गुरदासपुर के धारीवाल के गाँव बटाला पुलिस के अधीन पड़ते बिधीपुर में 10 दिन पहला हुए विवाह के बाद नवविवाहत ने पंखो के साथ फंदा लगा कर आत्म हत्या कर ली। दूसरी तरफ़ मायके परिवार ने ससुरालियों के ख़िलाफ़ हत्या का आरोप लगाया है।

.मृतका किरनदीप कौर उम्र करीब 22 वर्ष के परिवारिक मेम्बर लखबीर सिंह ने बताया कि, उन की पोती का विवाह करीब 10 दिन पहला बिधीपुर के रहने वाले जोबनप्रीत के साथ हुआ था, लखबीर सिंह ने बताया कि बीती देर रात उन को फ़ोन आया कि उन की लड़की ने पंखो के साथ लटककर आत्म हत्या कर ली है, जब उन्हों ने गाँव जा कर देखा तो उन की बेटी की लाश पंखे के साथ लटकी हुई थी, लखबीर सिंह ने आरोप लगांदेआ कहा कि उन की बेटी आत्म हत्या नहीं कर सकती, क्योंकि 10 दीन पहला हुई थी, 10 दिन से उन की बेटी मायके घर भी नहीं आई थी, उन्हों ने पुलिस प्रशासन से माँग की कि आरोपी सोहरे परिवार पर मामला दर्ज करके उन की बेटी को इन्साफ दवाएँ जाये।

थाना सेखवों के ऐसऐचओ मुखत्यार सिंह ने बताया कि सारा मामला उन के ध्यान में है, मृतक किरनदीप की लाश को कब्ज़े में ले कर पोस्ट मार्टम करवाया जा रहा है, एक मामलो में जो भी दोषी पाया गया उस पर कार्यवाही की जायेगी

Exit mobile version