नवविवाहत ने पंखे के साथ लटक कर आत्म जीवन लीला समाप्त की, मायके परिवार ने हत्या का आरोप लगाया

0
120

ज़िला गुरदासपुर के धारीवाल के गाँव बटाला पुलिस के अधीन पड़ते बिधीपुर में 10 दिन पहला हुए विवाह के बाद नवविवाहत ने पंखो के साथ फंदा लगा कर आत्म हत्या कर ली। दूसरी तरफ़ मायके परिवार ने ससुरालियों के ख़िलाफ़ हत्या का आरोप लगाया है।

.मृतका किरनदीप कौर उम्र करीब 22 वर्ष के परिवारिक मेम्बर लखबीर सिंह ने बताया कि, उन की पोती का विवाह करीब 10 दिन पहला बिधीपुर के रहने वाले जोबनप्रीत के साथ हुआ था, लखबीर सिंह ने बताया कि बीती देर रात उन को फ़ोन आया कि उन की लड़की ने पंखो के साथ लटककर आत्म हत्या कर ली है, जब उन्हों ने गाँव जा कर देखा तो उन की बेटी की लाश पंखे के साथ लटकी हुई थी, लखबीर सिंह ने आरोप लगांदेआ कहा कि उन की बेटी आत्म हत्या नहीं कर सकती, क्योंकि 10 दीन पहला हुई थी, 10 दिन से उन की बेटी मायके घर भी नहीं आई थी, उन्हों ने पुलिस प्रशासन से माँग की कि आरोपी सोहरे परिवार पर मामला दर्ज करके उन की बेटी को इन्साफ दवाएँ जाये।

थाना सेखवों के ऐसऐचओ मुखत्यार सिंह ने बताया कि सारा मामला उन के ध्यान में है, मृतक किरनदीप की लाश को कब्ज़े में ले कर पोस्ट मार्टम करवाया जा रहा है, एक मामलो में जो भी दोषी पाया गया उस पर कार्यवाही की जायेगी