दिल्ली धरने से वापिस आकर किसान ने अपने खेत मे फंदा लगाकर की आत्महत्या

0
215

दिल्ली धरने से वापिस अपने गाँव आकर एक किसान कुलबीर सिंह करीब 52 वर्षीय ने अपने खेत मे फंदा लगाकर की आत्महत्या

एंकर : पंजाब के जिला फ़िरोजपुर के गाँव करीकला में एक किसान कुलबीर सिंह करीब 52 वर्षीय ने दिल्ली किसान धरने से अपने घर वापिस आकार अपने खेत में क़र्ज़े ओर किसान बिल्लों को केंद्र सरकार द्वारा रद ना करने से परेशान हो कर फंदा लगाकर आत्म हत्या करने का मामला सामने आया है वही परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है वही पुलिस 174 की करवाई कर रही है

वीओ : वही म्रतक किसान का भतीजा गुरप्रीत कहा कि कुलबीर कर्जे के चलते परेशान था और दिल्ली किसानों के धरने पर भी गया था और वहा के हालात देख काफी परेशान था क़र्ज़े ओर किसान बिल्लों को केंद्र सरकार द्वारा रद ना करने से परेशान हो कर अपने खेत मे फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली

बाईट गुरप्रीत सिंह ( म्रतक किसान का भतीजा )

वीओ वही जांच अधिकारी तरलोक सिंह ने बताया कि 174 की करवाई की जा रही है कुलबीर सिंह ने अपने खेत मे फंदा लगा कर आत्महत्या की है