दिल्ली तिहाड़ जेल में बंद मोगा के गाँव ततारिये वाला के 11 नोजवानों का मोगा पहुंचने पर किया सवागत

0
236

दिल्ली तिहाड़ जेल में बंद मोगा के गाँव ततारिये वाला के 11 नोजवानों का मोगा पहुंचने पर किया सवागत26 जनवरी को दिल्ली से मोगा के 11 नोजवानों दिल्ली पुलिस ने ग्रिफ्तार कर तिहाड़ जेल में भेज दिया था दिल्ली पुलिस ने उन्हें पैरोल पर रिहा कर दिया है । आज मोगा पहुंचने पर मोगा निवासियों और श्रोमनी अका ली दल के मोगा के हल्का इंचार्ज ने उनका स्वागत किया और कहा कि मोगा के गांव ततारिये वाला के 11 नोजवानों पर पर्चे दर्ज किये गए हैं वह सरासर गलत किये गए हैं ।

वहीं किसान नेता ने बताया कि सारा देश भली भांति जानता है कि जो मोगा के गांव ततारिये वाला के 11 नोजवानो पर मामले दर्ज किए गये है वह बिल्कुल निर्दोष है । उन्होंने ने ऐसा कोई भी काम नही किया जो इन पर मामले दर्ज किए गए हैं । आज इन्हें जमानत पर रिहा किया गया है । संजुक्त किसान मोर्चा बड़ी तहदिल्ली से इनका सवागत करता है और पूरे मोगा में खुशी से इनका सवागत कर रहे हैं