कृषि कानूनों के खिलाफ किसान जत्थे बंदियों द्वारा अपनी जागरूकता मुहिम को आगे बढ़ाते हुए वीरवार देर शाम को जिला मोगा के अनेक गांवों के लोगों ने राष्ट्रीय मार्गों व राज्य मार्गों पर मोमबत्तियां, दिए व मशालेँ जलाई। इस मौके पर बड़ी संख्या में बच्चे, नौजवान व बुजुर्ग शामिल थे।
मीडिया के रूबरू किसान नेता सुखजिंदर महेश्वरी व उदय ने कहा कि आम लोगों को कृषि कानूनों के खिलाफ जागरूक करने के मकसद से उनके द्वारा सड़कों पर दिए, मोमबत्तियां व मशाले जलाई गई है। इसके साथ ही किसान नेताओं ने उन खिलाड़ियों, फिल्म अदाकारों व गायकों के खिलाफ भी कड़ा एतराज जताया जिन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कृषि कानूनों के हक में अपना समर्थन जताया है। उन्होंने कहा कि ये सभी लोग किसानों द्वारा पैदा किया गया अनाज खाकर ही अपना कार्य कर पाते हैं। इसलिए इन्हें अनाज की लाज रखनी चाहिए।